Raipur Kidnapping Case : किराएदार ने रची थी किडनैपिंग की साजिश, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, 2 हुए गिरफ्तार

Spread the love

रायपुर। Raipur Kidnapping Case : राजधानी रायपुर में इंटीरियर पैराडाइज वॉलपेपर दुकान के संचालक सिद्धार्थ आशटकर के अपहरण के मामले में बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में इंटीरियर डिजाइनर के पूर्व किराएदार गिरफ्तार आरोपी अंकित मिश्रा और राज तोमर को गिरफ्तार किया है। दोनों मूल रूप से मध्यप्रदेश ग्वालियर के निवासी है। वर्तमान अंकित मिश्रा में अमलेश्वर और राज तोमर कमर विहार थाना टिकरापारा में रहता है।

इंटीरियर डिजाइनर के कर्मचारी उमेश साव की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामले की जांच के लिए स्पेशल टीम का गठन किया था। मामले की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अभिषेक ने बताया कि अपहरणकर्ताओं की पतासाजी के लिए पुलिस की अलग-अलग टीम ने रायपुर जिले के कई स्थानों में नाकेबंदी पाईंट लगाया था।

पूछताछ के दौरान प्रार्थी से आरोपियों के हुलिये व उनके द्वारा उपयोग किए गए चारपहिया वाहन के संबंध में भी जानकारी जुटा रही थी। इसी दौरान पुलिस की कड़ी नाकेबंदी व अपहृत की लगातार पतासाजी को देखते हुए आरोपी अपहृत सिद्धार्थ आशटकर को कवर्धा जिले के दशरंगपुर में छोड़कर फरार हो गए।

Read More : CG Crime : काम के दौरान बढ़ी नजदीकियां, लिव इन रिलेशनशिप में हुई तकरार, सनकी प्रेमी ने चाक़ू गोदकर उतारा मौत के घाट

 

CCTV फुटेज से मिला आरोपियों का पता

केस में जांच के दौरान एंटी क्राइम एन्ड साइबर यूनिट और डीडे नगर पुलिस की संयुक्त टीम ने अपहृत सिद्धार्थ आशटकर से घटना व आरोपियों के संबंध में विस्तृत पूछताछ करते हुए अपहरणकर्ताओं द्वारा अपहृत को जिन-जिन मार्गो से ले जाया गया था। उन मार्गो में लगे सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेजों की जांच कर रही थी।

पुलिस ने इंटीरियर डिजाइनर सिद्धार्थ आशटकर के किरएदार अंकित मिश्रा को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की। जिसके बाद उसने किडनैपिंग की पूरी सचाई बता दी।आरोपी अंकित मिश्रा ने पुलिस को बताया कि वो पहले सिद्धार्थ आशटकर के डीडी नगर रायपुर स्थित मकान में किराये से रहता था।

वारदात में शामिल राज तोमर उसके पास हमेशा रायपुर आता-जाता था। सिद्धार्थ आशटकर के पिता ने हाल ही में नया मकान बनवाया था। ये देखकर दोनों ने सिद्धार्थ आशटकर की अपहरण करने की योजना बनाई तथा अपने योजना में ग्वालियर के 3 अन्य साथी को भी शामिल किया। लेकिन पुलिस की सख्ती और पकड़े जाने की डर से सभी उसे कवर्धा जिले के दशरंगपुर में छोड़कर फरार हो गए। पुलिस फिलहाल मामलें के फरार 3 आरोपी की तलाश कर रही है।


Spread the love