Raipur : एक बार फिर हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन बने कुलदीप जुनेजा, उत्तर विधानसभा से नहीं लड़ेंगे चुनाव! जानें क्यों लगाए जा रहे ऐसे कयास…

Spread the love

Raipur : रायपुर उत्तर विधानसभा से कांग्रेस के मौजूदा विधायक कुलदीप जुनेजा को प्रदेश सरकार ने एक बार फिर हाऊसिंग बोर्ड का चेयरमैन बना दिया है। रायपुर उत्तर से तीन बार विधायक रहे कुलदीप जुनेजा को आचार संहिता लगने के ठीक पहले हाऊसिंग बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त करने पर ऐसे कयास लग रहे है कि क्या कांग्रेस उन्हें आगामी विधासभा चुनाव में प्रत्याशी नियुक्त नहीं करेगी ? अब ऐसे में सवाल उठाना लाजमी हैं कि अगर उत्तर विधानसभा से कुलदीप जुनेजा नहीं तो फिर और कौन?

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अगर जुनेजा को टिकट नहीं दिया जाता तो उनकी जगह राकेश गुप्ता को उम्मीदवार बनाया जा सकता हैं। हालांकि पार्टी को ओर से इसकी पुष्टि अभी तक नहीं की गई हैं। बता दे कि कल देर शाम कुलदीप जुनेजा की नियुक्ति का आदेश आवास एवं पर्यावरण विभाग से जारी किया गया। जिसमें ये कहा गया है कि कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से तीन साल तक के लिए कुलदीप जुनेजा को छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल रायपुर का अध्यक्ष नियुक्त किया जाता है। आपको बता दें कि रायपुर उत्तर से कुलदीप जुनेजा ने फिर से दावेदारी की थी।

हालांकि रायपुर उत्तर से डॉ राकेश गुप्ता, महापौर एजाज ढेबर और अजीत कुकरेजा को भी दावेदार कहा जा रहा है। टिकट की घोषणा के पहले कुलदीप जुनेजा को हाउसिंग बोर्ड का चेयरमैन बनाया जाना, इस बात की तरफ इशारा कर रहा है कि जुनेजा का टिकट कहीं पार्टी काटने तो नहीं जा रही है। दरअसल रायपुर उत्तर में राकेश गुप्ता की भी दावेदारी काफी मजबूत है।

LIvekhabhar | Chhattisgarh News


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *