Live Khabar 24x7

Raipur : यूनीपोल घोटाले मामले में नेताप्रतिपक्ष मीनल चौबे ने महापौर से मांगा जवाब

May 23, 2023 | by livekhabar24x7.com

Raipur : राजधानी में यूनिपोल घोटाले का मामला दिनों-दिन गर्माता जा रहा हैं। वहीं इस मामले पर रायपुर नगर निगम नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे के नेतृत्व में यूनीपोल में हो रहे करोड़ों के भ्रष्टाचार के विषय में महापौर एजाज ढेबर को भाजपा पार्षद दल के साथ मिलकर सोमवार को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि शहर के प्रथम नागरिक अगर यूनीपोल में भ्रष्टाचार की बात कह रहे हैं तो तथ्यात्मक जानकारी के साथ ही कह रहे होंगे।

उन्होंने आगे कहा कि जांच कमेटी में भी वे अपने ही सदस्यों को रखे हैं तो आप भ्रष्टाचारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज क्यों नहीं करा रहे है? हम समस्त भाजपा के पार्षद दल इस भ्रष्टाचार का कड़ा विरोध करते है, लेकिन महापौर कार्रवाई करते हुए दोषियों पर एफआईआर दर्ज करवाएं। इस अवसर पर मनोज वर्मा, मृत्युंजय दुबे, डॉ. प्रमोद साहू, विनोद अग्रवाल, सरिता वर्मा, सीमा संतोष साहू, सीमा मुकेश कंदोई आदि उपस्थित थे।

महापौर ने किया घोटाले का खुलासा
बीते दिनों नगर निगम में 27 करोड़ रुपए का यूनिपोल घोटाला हुआ है, जिसकी जानकारी स्वयं महापौर द्वारा दी गई थी मेयर एजाज ढेबर ने 5 मई को एमआईसी की बैठक ली थी, उसमे उन्होंने इस घोटाले को उजागर किया था। उन्होंने बताया कि जानकारी के बगैर अधिकारियों ने होर्डिंग के टेंडर निकाले, मनमाने ढंग से रेट दिए। जाहिर है इसमें अधिकारियों की मिलीभगत है। महापौर के अनुसार घोटाला करीब 27 करोड़ रुपयों का है। महापौर ढे़बर ने दो टूक कहा है कि होर्डिंग घोटाले में शामिल अधिकारियों पर कार्रवाई होगी।

 

RELATED POSTS

View all

view all