Raipur : राजधानी के शंकर नगर मेन रोड पर सोमवार को दोपहर 12 बजे के करीब गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। जिससे आने-जाने वालों को परेशानी का सामना पड़ा। जाम लगने के कुछ देर बाद भारत माता चौक पर ट्रैफिक पुलिस के चार जवान जाम को क्लिर करने में जुटे। लगभग 1 किलोमीटर तक सड़क पर जाम लग रहा।
बता दें कि इसी सड़क पर प्रदेश के तमाम मंत्रियों के आवास हैं। अस्थाई मुख्यमंत्री निवास भी राज्य अतिथि गृह पहना इसी सड़क पर है। करीब एक से डेढ़ घंटे तक यहां जाम के हालात बने रहे। दिन और शाम दोनों ही समय पर ट्रैफिक जाम होने की समस्या बनती रहती है।
इस क्षेत्र में राज्य सरकार के कई मंत्री और विधायकों के निवास है। लगातार वीआईपी मूवमेंट अधिक होने की वजह से भी इस सड़क पर जाम के हालात बनते हैं। भगत सिंह की प्रतिमा वाले चौराहे से लेकर सीधे राजीव भवन तक भाजपा और कांग्रेस के तमाम नेताओं का आना-जाना इस सड़क पर लगा रहता है। सड़क पर ही गाड़ियों की पार्किंग होने की वजह से जाम के हालात बनते हैं।