रायपुर। Raipur MIC Meeting : नगर निगम की गुरुवार को हुई बैठक में बड़ा भ्रष्टाचार सामने आया है. यहाँ करोड़ो रुपये की गड़बड़ी की बात सामने निकल कर आई है। शहर के सड़को में लगे यूनिपोल का मुद्दा पिछले लंबे समय से गरमाया हुआ है. जो शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. अब इस मामले में महापौर एजाज ढेबर भी फाम में नजर आ रहे हैं. इस पूरे मामले में 27 करोड़ रुपये की गड़बड़ी सामने आ रही है. इसका खुलासा खुद महापौर ने किया है.
आपको बता दे कि इस मामले की जांच 6 सदस्यीय टीम से कराई जाएगी। खुलासे में सामने आया कि नगर निगम के अफसरों ने टेंडर प्राप्त कंपनी और कुछ विज्ञापन एजेंसियों से साठ-गाठ कर राजधानी में यूनिपोल का जाल बिछा दिया। जिसमें बड़ा घोटाला सामने आया हैं।
महापौर ने किया खुलासा
MIC की बैठक के बाद महापौर एजाज ढेबर ने इस घोटाले का खुलासा करते हुए कहा कि रायपुर में लगे यूनिपोल में भारी अनिमितता पाई गई। यूनिपोल निर्माण कार्य के दौरान तमाम नियमों और शर्तों को किनारे कर दिया गया। जब इसकी जानकारी मुझे मिली तो मामले को मैंने संज्ञान में लिया और प्रारंभिक जाँच में ही ये गड़बड़ियां पाई। विस्तृत जांच में सामने आया कि वर्ष 2019 में 2023 तक निगम को 27 करोड़ का नुकसान हुआ हैं।
महापौर ने आगे कहा कि, इसकी जांच के लिए 6 सदस्यों की समिति बनाई गई है। मैं खुद भी इस समिति का हिस्सा हूं, मेरे आंकलन के अनुसार करीब 27 करोड़ का घोटाला हुआ है। जो भी अधिकारी इसमें शामिल होंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।