Raipur : मंत्री ओपी चौधरी ने की Orgalife के ऑर्गेनिक प्रोडक्ट की तारीफ, कहा – ऑर्गेनिक प्रोडक्ट के मार्केट में अथाह स्कोप

Spread the love

 

Raipur : स्टार्टअप क्रांति को छत्तीसगढ़ में फैलाने इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी विभाग की ओर से नया रायपुर में निति से प्रगति परिचर्चा कार्यक्रम कराया गया। मंयति ओपी चौधरी और मंत्री लखनलाल देवांगन विशेष रूप से कार्यक्रम में मौजूद रहे। जिसमें कई कंपनियों के बीच Orgalife ने भी अपने प्रोडक्ट शोकेज किए।

Orgalife CEO उमेश बंशी ने सभी को कंपनी और प्रोडक्ट से जुड़ी जानकारी दी है। इस पर मंत्री ओपी चौधरी ने ऑर्गालाइफ के प्रोडक्ट की तारिफ करते हुए कहा कि ऑर्गेनिक प्रोडक्ट के मार्केट में अभी अथाह स्कोप है।

दो साल में 1 लाख से अधिक कस्टमर तक पहुंचे Orgalife के प्रोडक्ट

दौरान बंशी ने प्रजेंटेशन में बताया कि ऑर्गालाइफ छत्तीसगढ़, उत्तराखंड और गुजरात के 200 से ज्यादा किसान जुड़े है, जो अपने प्रोडक्ट ऑर्गालाइफ को देते है। उन्होंने बताया कि कंपनी पेन इंडिया काम कर रहे है और ऑर्गालाइफ की वेबसाइट के अलावा एमेजॉन में भी कंपनी के प्रोडक्ट है। सीईओ बंशी ने बताया कि पिछले दो वर्षों में 1 लाख से अधिक हैप्पी कस्टमर तक वे अपनी कंपनी के विभिन्न प्रोडक्ट डिलीवर कर चुके है।

इस अवसर पर इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की प्रमुख सचिव निहारिका बारिक, वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के सचिव अब्दुक कैशर हक, नया रायपुर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सौरभ कुमार, वाणिज्य कर (जी.एस.टी.) के आयुक्त रजत बंसल, चिप्स के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रितेश कुमार अग्रवाल, आई. आई. एम. के डायरेक्टर डॉ. राम ककानी, डॉ. हुलास पाठक (हेड व सीईओ आईजीकेवी राबी), शिक्षाविद जवाहर सुरीसेठी आदि अनेक वरिष्ट प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *