Raipur Murder : पुरानी रंजिश के चलते युवक को बेरहमी से उतारा के घाट, घूर कर देखने के चलते दिया वारदात को अंजाम

Spread the love

रायपुर। Raipur Murder : राजधानी रायपुर के नंदी चौक में हुए हत्याकांड का खुलासा हो गया है। पड़ोस में रहने वाले आरोपी ने त्रिशूल नुमा थारदार हाथियार से युवक को मौत के घाट उतार दिया। इस मामले में पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के बीच हुए आपसी झगड़े की वजह से बात इस कदर बिगड़ी कि इस विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गई।

Raipur Murder : मृतक कंचन मल मूल रूप से बंगाल का निवासी है, जो अपने माता पिता के साथ रायपुर में रहता था। कंचन के पिता फूलों का व्यवसाय करते थे। कल यानी 3 जुलाई की रात लगभग 12 बजे टिकरापारा थाना क्षेत्र के शिव मंदिर के पास कंचन और पड़ोस में रहने वाले दीपक नामदेव का विवाद हो गया।

किसी धारदार चीज से दीपक नामदेवे ने कंचन पर वार कर भाग गया। घायल कंचन को तत्काल एमएमआई अस्पताल ले जाया गया। ईलाज के दौरान अधिक खून बह जाने से कंचन की मौत हो गई।

घूर-घूर कर देखता था

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

Raipur Murder : पुलिस द्वारा आरोपी से कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि पिछले साल दुर्गा विसर्जन के वक्त दोनों के बीच विवाद हुआ था। आरोपी दीपक ने कहा कि कंचन मुझे घूर-घूर कर देखा करता था। रात को आरोपी जब घर लौट रहा था तो मंदिर के पास उसे कंचन मिल गया दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इतने में आरोपी दीपक ने कंचन पर चाकू से वार कर दिया। अब पुलिस आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत FIR दर्ज कर कानूनी कार्रवाई कर रही है।

शादी के लिए सज चुका था घर

Raipur Murder : मीडिया जानकारी अनुसार,कंचन के घर में शादी की तैयारियां चल रही थी। कुछ दिन बाद कंचन का विवाह होने वाला था। कंचन के पिता का कहना था कि वह देर रात घर पर थे तब स्थानीय लोगों ने फोन करके बताया कि आपके बेटे को किसी ने चाकू मार दिया है। अस्पताल पहुंचे तब तक हमारे बेटे की मौत हो चुकी थी। उसका किसी से झगड़ा नहीं था।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *