Raipur News : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पिछले वर्ष बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर जयंती समारोह के दौरान आंबेडकर चौक में नगर निगम द्वारा बाबा साहेब की 20 फीट ऊंची नई प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा की थी। जिसका निर्माण कार्य जल्द ही प्रारम्भ किया जाएगा। वहीं इस बार बाबा साहब की 132 वीं जयंती के अवसर पर डॉ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर सार्वजनिक जयंती समारोह समिति रायपुर द्वारा रायपुर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
Read More : Raipur News : छत्तीसगढ़ बंद के दौरान तोड़फोड़ और चक्काजाम करने वाले 200 प्रदर्शनकारियों पर मामला दर्ज
बता दे कि समिति द्वारा 18 मार्च से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा हैं। जिसमने खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल हैं। इसके आलावा 11 अप्रैल को महात्मा ज्योतिराव फुले जयंती पर अधिकारीयों कर्मचारियों की विचार संगोष्ठी स्थान वृंदावन हॉल सिविल लाइन में आयोजित किया गया था। वहीं आज बौद्ध महिला सम्मेलन स्थान शहीद स्मारक भवन रायपुर में दोपहर 12:00 से रात्रि 10:00 बजे तक आयोजित है।
इसके आलावा 13 अप्रैल को युवा प्रतिभा सम्मान समारोह मुक्ताकाशी मंच गुरु घासीदास संग्रहालय रायपुर में संध्या 5:00 बजे से आयोजित किया गया है, मुख्य कार्यक्रम 14 अप्रैल 2023 दिन शुक्रवार को डॉ बाबा साहब अंबेडकर प्रतिमा स्थल अंबेडकर चौक रायपुर में प्रातः 9:00 बजे से भारतीय बौद्ध महासभा, समता सैनिक दल एवं सार्वजनिक जयंती समारोह समिति के पदाधिकारियों द्वारा माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुवात की जाएगी, तथा समस्त वार्डो से आई हुई रैलियों का स्वागत सुबह 10:00 बजे से प्रारंभ होगा, जयभीम लोक कला एवं सांस्कृतिक समिति द्वारा भीम गीतों की प्रस्तुति होगी, वही सुबह 11:30 बजे से मुख्य समारोह जिसमें मुख्य अतिथि भूपेश बघेल होंगे।