Raipur News : सट्टा संचालित करते 3 सटोरिये गिरफ्तार, नगदी-सट्टापट्टी जब्त…
December 6, 2023 | by livekhabar24x7.com
रायपुर। Raipur News : जुआ सट्टा के खिलाफ कार्रवाई करते हुए रायपुर की गोलबाजार थाना पुलिस ने 3 सर्टोरिये को गिरफ्तार किया। तीनो के पास से पुलिस ने कुल नगदी रकम 8,680 रूपये और सट्टा-पट्टी जब्त किया है। मामला गोलबाजार थाना का है।
जानकारी अनुसार, पुलिस ने बुधवार यानी 6 दिसंबर को गोलबाजार थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों से सट्टा संचालित करते सटोरिया प्रदीप यादव को गिरफ्तार कर कब्जे से नगदी रकम 2,150/- रूपये एवं सट्टा-पट्टी जप्त किया है। सटोरिया लखन साहू को गिरफ्तार कर कब्जे से नगदी रकम 3,530/- रूपये एवं सट्टा-पट्टी जप्त किया। वहीं सटोरिया मोहम्मद इकबाल को गिरफ्तार कर कब्जे से नगदी रकम 3,000 रूपये एवं सट्टा-पट्टी जप्त किया है।
सटोरिुयो के विरुद्ध थाना गोलबाजार में अपराध क्रमांक 324, 325, 326/23 धारा 6 छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई है।
गिरफ्तार आरोपी :-
01. प्रदीप यादव पिता सुरेश यादव उम्र 39 साल पता गौरीगौरा चौक गली नंबर 1 ढीमर मोहल्ला थाना पुरानी बस्ती रायपुर (छ. ग.)
02. लखन साहू पिता ओमप्रकाश साहू उम्र 34 साल पता महामायापारा थाना पुरानी बस्ती रायपुर (छ. ग.)
03. मोहम्मद इकबाल पिता मोहम्मद सिद्धिक उम्र 50 साल चौरसिया कॉलोनी, थाना टिकरापारा रायपुर (छ. ग.)
RELATED POSTS
View all