Live Khabar 24x7

Raipur News : राजधानी के किराना दुकान में लगी भीषण आग, मच गया हड़कंप, सारा सामान जलकर खाक

October 22, 2023 | by livekhabar24x7.com

 

रायपुर। Raipur News : राजधानी में बड़ा हादसा हो गया है। रविवार के तड़के सुबह किराना दूकान में भीषण आग लग गई। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना में दुकान के भीतर रखा सारा सामान जलकर राख में तब्दील हो गया है। सूचना पर मौके में दमकल की टीम पहुंची। जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। पूरी घटना टिकरापारा थाना क्षेत्र की हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर के एक किराना दुकान में करीब सुबह 4 बजे आग लग गई। बाजारों में कई मकानों तक आग फैलने का खतरा देख आसपास के लोग भी आग बुझाने में जुट गए। सूचना पर मौके में पहुंचकर फायरब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। घटना टिकरापारा थाना क्षेत्र के छत्तीसगढ़ नगर की बताई जा रही है। फिलहाल आग लगने का कारण सामने नहीं आ पाया है।

इधर, घटना की सूचना के बाद दमकल विभाग की गाड़ी तुरंत मौके पर पहुंच गई। घंटों मशक्‍कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। दुकानदार के अनुसार आग में दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख गया। इससे भारी नुकसान हुआ है।

RELATED POSTS

View all

view all