Raipur News : कई दुकानों में भीषण आग लगने से मचा हड़कंप, लाखों का समान जलकर खाक! सिविल लाइन थाना क्षेत्र की घटना
December 13, 2023 | by livekhabar24x7.com
रायपुर। Raipur News : रायपुर के लोधी पारा स्थित बाजार में सुबह-सुबह हड़कंप मच गया। कई दुकानों में भीषण आग लग लगने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मौके पर दमकल विभाग आग पर काबू पाने में जुटी रही। बताया जा रहा है कि घटना में लाखों के सामान नुकसान का आंकलन किया गया है। घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक लोधी पारा स्थित बाजार समृद्वि में स्थित सब्जी दुकान में अचानक आग लग गई। आग फैलते-फैलते अन्य दुकानों तक फैल चुकी है।
दुकानों में रखा समान ब्लास्ट होने लगा। वहीं मौके पर पहुंचे लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की। दमकल की पहुंची टीम ने आग पर काबू पाया। शार्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।
बताया जा रहा है इस घटना में कुल तीन दुकानें जलकर खाक हो गई। जिन दुकानों में आग लगी है। उसमें फल, सब्जी और कुम्हार के दुकान शामिल हैं।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पार्षद अमितेश भारद्वाजमौके पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों की जांच कराई जाएगी। साथ ही कहा कि रात में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। इस पर भी कार्रवाई की जाएगी।
RELATED POSTS
View all