Raipur News : अपहरण के बाद एक युवक को बेरहमी से पिटा, फिर सोशल मीडिया पर वीडियो किया शेयर, पुलिस ने दिल्ली से चारों आरोपियों को किया गिरफ्तार
July 23, 2024 | by Nitesh Sharma
रायपुर। Raipur News : रायपुर में युवक का अपहरण करने मारपीट करने के मामले में चार ओरपियों को गिरफ्तार किया गया है। दरअसल चारों आरोपियों ने एक युवक के साथ मारपीट करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था। लोगों में आरोपियों का भय खत्म करने के लिए पुलिस ने जुलूस निकाला। सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
चारों आरोपियों ने एक युवक का पहले अपहरण किया। फिर उसके साथ जमकर मारपीट की। जिसके बाद उसे कार में लेकर गए। इस दौरान उस युवक को मरा हुआ समझकर फरार हो गए। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। आरोपियों के खिलाफ गुढियारी थाना के रामनगर चौकी में अपहरण और मारपीट समेत आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही थाी। पुलिस ने चारों आरोपी प्रिंस बागड़े, अंकुश और ललित कुर्रे समेत अनिल सिन्हा को दिल्ली से गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी :-
1. प्रिंस बागडे पिता रविन्द्र बागडे उम्र 23 वर्ष सा0 जनता कालोनी थाना गुढियारी रायपुर
2. अंकुश रहंगडाले पिता लक्ष्मण रहंगडाले उम्र 21 वर्ष सा0 चिरकुटी मंदिर गोंदवारा रोड थाना गुढियारी रायपुर
3. अनिल सिन्हा ऊर्फ बाबू पिता डरेवल सिन्हा उम्र 22 वर्ष सा0 गोगांव तालाब घिरपाट मंदिर के पास थाना गुढियारी रायपुर
4. ललित गौरे पिता स्व0 बालकदास गौरे उम्र 24 वर्ष सा0 कृष्णा नगर गली नं0 3 थाना गुढियारी रायपुर
RELATED POSTS
View all