Raipur News : छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन के बाद एक्शन मोड में रायपुर पुलिस, कानून व्यवस्था नियंत्रित करने ताबड़तोड़ चेकिंग जारी
December 5, 2023 | by livekhabar24x7.com
रायपुर। Raipur News : छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन के बाद पुलिस का एक्शन मोड देखने को मिल रहा है। पुलिस की ताबड़तोड़ चेकिंग कार्रवाई जारी है। रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों सहित, क्राईम प्रिवेंशन पेट्रोलिंग (सी.पी.पी.) व 112 की टीम थाना क्षेत्रो में पेट्रोलिंग कर रही है।

भीड़-भाड़ वाले स्थान, सार्वजनिक स्थान/सूनसान स्थान में जमवाड़ा लगाकर नशा करने वालों, गुटबाजी/अड्डेबाजी करने वालों, संदिग्ध व्यक्तियों, असमाजिक तत्वों, संदिग्ध व्यक्तियों के वाहनों की डिक्की, धारदार/बटनदार चाकू रखकर घुमने वालों सहित आम स्थानों पर शराब पीने, शराब पीने के लिए स्थान उपलब्ध कराने, सार्वजनिक मैदान, पार्क, चौक – चौराहों एवं सार्वजनिक स्थान पर चार पहिया वाहन के अंदर बैठकर शराब पीने वालों की चेकिंग की जा रहीं है।

आदर्श आचार संहिता के बाद पुलिस की लगातार चेकिंग जारी है। राजधानी के बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, रेलवे ट्रैक के आसपास, होटल, लॉज और ढाबों की भी चेकिंग की जा रही है l वहीं अपराध करते पाए जानें पर आरोपी के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

RELATED POSTS
View all