Live Khabar 24x7

Raipur News : राजधानी के ब्लू वॉटर में बड़ा हादसा, तीन युवक की डूबने से हुई मौत, एक का शव बरामद

June 11, 2023 | by livekhabar24x7.com

रायपुर। Raipur News : राजधानी रायपुर के माना स्थित ब्लू वॉटर में बड़ा हादसा से बुरी खबर सामने आ रही है। नहाने के लिए पहुंचे 3 युवक की डूबने से मौत हो गई है। सूचना मिलने पर मौके में पुलिस पहुंची है। वहीं गोताखोरों ने 1 शव को बरामद कर लिया है। वहीं डूबने वाले 2 अन्य युवकों की तलाश जारी है।

मिली जानकारी अनुसार, बिरगांव क्षेत्र के तीन युवक नदीम अंसारी, शाहाबाज अंसारी और फैजल अंसारी घूमने के लिए माना स्थित ब्लू वॉटर आये थे। इस दौरान तीनों युवक नहाने के लिए ब्लू वॉटर में उतरे। लेकिन गहरे पानी में चले जाने से तीनों डूब गए। डूबता हुआ देख आपपास के लोगों ने माना पुलिस को इसकी सूचना दी।

पुलिस और गोताखोर की टीम मौके पर पहुंची हुई है। रेस्क्यू टीम ने एक की बॉडी को पानी से निकाल लिया है। वहीं,दो अन्य की बॉडी की तलाश पानी से की जा रही है। डूबे दो युवकों फिलहाल कोई पता नहीं चल सका है।

RELATED POSTS

View all

view all