Raipur News : नाले में बह रहे दो युवकों को बच्चे ने बचाया, तीसरे की तलाश जारी, जानें पूरा मामला
September 10, 2023 | by livekhabar24x7.com
रायपुर। Raipur News : रायपुर के धरसींवा स्थित कोल्हान नाला में शनिवार को तीन युवक और एक बच्चा नहाने के लिए गए थे इस दौरान तीनों डूबने लगे। यह देखकर बच्चे ने दो युवकों को पकड़ लिया, लेकिन तीसरा बह गया। उसकी तलाश जारी है।
जानकारी के मुताबिक, गोढ़ीखार गांव के बीच से कोल्हान नाला गुजरता है। जहां 20 से 25 साल के तीन युवक और 10 साल का एक बच्चा घूमने गए थे। इस बीच गोढ़ी से करीब 4 किलोमीटर दूर वे नाला में नहाने के लिए उतरे।
नहाते वक्त अचानक गहराई में चले गए और डूबने लगे। यह देखकर बच्चे ने दो युवकों का हाथ पकड़ लिया और खींचा। जबकि एक युवक आगे नाले में बह गया। बचाए गए युवक के पेट में पानी भरने से उसे अस्पताल भिजवाया गया।
रेस्क्यू में जुटी NDRF की टीम
बताया जा रहा है कि पानी में डूबने वाला युवक गोढ़ी गांव में मेहमान बनकर आया था। गांव वालों का कहना है कि युवक नशे की हालत में थे। घटनास्थल के आसपास शराब की बोतलें भी मिली हैं। अभी तक युवकों की पहचान नहीं हाे सकी है।
RELATED POSTS
View all