Raipur News : रायपुर के ढाबे में लगी आग, अफरा-तफरी का माहौल, फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया काबू

Spread the love

 

रायपुर। Raipur News : राजधानी रायपुर के एक ढाबे में बड़ा हादसा हो गया। जहां आज शाम टाटीबंध स्थित काके द ढाबा में भीषण आग लग गई। जिससे आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। मौके पर स्टाफ ने आग बुझाने की कोशिश की। लेकिन सफल नहीं होने के बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया। घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है।

मिली जानकारी के अनुसार, टाटीबंध स्थित काके द ढाबा में करीब सात बजे किचन से तेज आग की लपटें उठने लगी। देखते ही देखते आग ढाबे में फ़ैल गई। घटना के दौरान स्टाफ भी मौजूद था। ढाबे के स्टाफ ने काफी देर तक आग को भुझाने का प्रयास किया। जब वो इसमें सफल नहीं हुए तो दमकल और पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। जिसके बाद दमकल की टीम ने आधे घंटे तक मशक्क्त के बाद आग बुझाई।

 


Spread the love