Raipur News : चार दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंचे राज्यपाल रमेश बैस, चंद्रखुरी राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में होंगे शामिल

Spread the love

 

 

रायपुर। Raipur News : महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस चार दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंचे है। एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। राज्यपाल रमेश बैस 6 मई को चंद्रखुरी स्थित श्रीराम मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचेंगे। वह मंदिर के प्राणप्रतिष्ठा, महाआरती में शामिल होंगे।

बता दें कि 4 से 7 मई तक श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह मनाया जाएगा। इस मंदिर में आकर्षण का केंद्र संगमरमर से बने गुंबद पर की गई नक्काशी है। समारोह में 10 हजार से अधिक भक्तों के लिए प्रासदी की व्यवस्था होगी।

इस कार्यक्रम में पक्ष, विपक्ष के नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है। इनमें सीएम भूपेश बघेल भी शामिल हैं। यह मंदिर चंदखूरी स्थित कौशल्या माता मंदिर से चंद मीटर ही दूर है। यानी एक बार चंदखुरी जाने पर दोनों के दर्शन और पूजन का लाभ मिलेगा।


Spread the love