Raipur News : सांई सुश्रुषा अस्पताल के डॉक्टर्स की बड़ी लापरवाही, नवजात बच्ची को किया मृत घोषित, पॉलिथिन में रखे दौरान हुई जिंदा, परिजनों का फूटा आक्रोश
August 9, 2023 | by livekhabar24x7.com
रायपुर। Raipur News : राजधानी से बड़ी खबर निकल कर सामने आई है। निजी अस्पताल में जुड़वा बच्चियों की डिलवेरी के बाद दोनों बच्चों को प्रबंधन ने मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद एक बच्ची के शरीर में हलचल होने लगी, जिसकी जानकारी परिजनों ने डॉक्टर्स को दी।
लेकिन डॉक्टर्स ने इसे नजर अंदाज किया। परिजनों का अस्पताल में जबरदस्त हंगामा शुरू हो गया। जिसमें पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। नवजात शिशु को लेकर परिजनों ने दूसरे अस्पताल में एडमिट करवाया।
Raipur News : पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि बैरनबाजार स्थित सांई सुश्रुषा हॉस्पिटल में अंजनी सारस्वत ने अपनी पत्नी को डिलीवरी के लिए भर्ती कराया। मंगलवार तड़के पत्नी ने जुड़वां बच्चियों को जन्म दिया था। बच्चियों के जन्म के बाद अस्पताल प्रबंधन ने पिता को बताया कि डिलीवरी प्री-मैच्योर है। डिलेवरी के दौरान ही एक बच्ची की मौत हो चुकी थी, वहीं दूसरी बच्ची की हालत गंभीर है।
Read More : Raipur : अगर सड़क पर घूमते पाए गए पशु, तो पालकों से वसूला जाएगा 1 हजार रुपये जुर्माना, कलेक्टर ने जारी किया आदेश
कुछ देर बाद डॉक्टर ने दूसरी बच्ची को भी मृत घोषित कर दिया। जुड़वां बच्चियों की मौत की खबर के बाद अंजनी सारस्वत के परिचित और परिवार वाले भी अस्पताल पहुंच गए।
मिली जानकारी अनुसार, अस्पताल प्रबंधन ने मृत घोषित करने के बाद दोनों बच्चियों के शव को लपेटने के लिए कफ़न तक लाने के लिए कह दिया था। पिता बच्चियों को दफनाने के लिए कफन लेकर पहुंचे। मृत बच्चियों को पॉलिथिन में रखा जा ही रहा था, तभी इनमें से एक बच्ची के शरीर में कुछ हरकत हुई। पिता ने बच्ची के शरीर में हलचल देखकर तुरंत डॉक्टर को बताया।
जब अस्पताल प्रबंधन ने इस पर ध्यान नहीं दिया तो परिजनों ने बच्ची की जाँच का दबाव बनाया। फिर हुई जांच में सामने आया कि बच्ची जिन्दा हैं। जिससे परिजनों का आक्रोश फूटा।
परिजनों ने अस्पताल की डॉक्टर मोनिका पाठक के खिलाफ गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने मामलें को शांत करवाया। परिजनों ने आरोपी डॉक्टर मोनिका पाठक पर अपराध दर्ज करने की मांग की है।
RELATED POSTS
View all