Raipur News : ओलंपिक दिवस के नाम पर बच्चों की जान से खिलवाड़, बगैर अनुमति ट्रैफिक के बीच कराई स्केटिंग, सेफ्टी गियर का भी नहीं रखा ध्यान

Spread the love

रायपुर। Raipur News : राजधानी रायपुर में ओलंपिक दिवस मानने के दौरान बड़ी लापरवाही बरती गई। छत्तीसगढ़ रोलर स्केटिंग एसोसिएशन द्वारा मरीन ड्राइव तेलीबांधा तालाब से लेकर घड़ी चौक तक बच्चों को स्केटिंग कराई गई। इस दौरान ट्रैफिक चलता रहा और बच्चों की स्केटिंग भी चलती रही। स्केटिंग करने वाले टीम में 100 बच्चे शामिल रहे। जिनके पास सेफ्टी गियर नहीं देखे गए।

Raipur News : इस कार्यक्रम का आयोजन राजधानी के गौरव पथ वाले मुख्य मार्ग पर किया गया। जानकारी अनुसार, इस कार्यक्रम की खबर रायपुर ट्रैफिक पुलिस तक को नहीं दी गई थी। वहीं कार्यक्रम की जानकारी जिला प्रशासन को भी नहीं थी।

एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने 5-12 साल के बच्चों को स्केटिंग के साथ गौरव पथ पर दौड़वाया। इस दौरान यह देखने को मिला कि परिवार और मौजूदा पदाधिकारियों ने बच्चों के सेफ्टी का खयाल नहीं रखा। कई बच्चे हेलमेट पहने जरूर नजर आए, लेकिन ग्लब्स, नीपैड, एल्बो गार्ड समेत कई सुरक्षा वाली चीजें नहीं पहने थे। सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं था।

सेफ्टी उपकरणों की कमी से बड़ी घटना हो सकती थी। आयोजकों ने रायपुर, भिलाई, दुर्ग, बिलासपुर से इन बच्चों को ओलिंपिक डे सेलिब्रेट करने के लिए 5 से 15 साल और युवाओं तक को बुलाया था। छत्तीसगढ़ रोलर स्केटिंग एसोसिएशन के दलजीत सिंह से इसके लिए अपनी लापरवाही मानी है। दलजीत ने कहा कि इस आयोजन के लिए खत जिसे देने के लिए कहा गया था, वो व्यक्ति समय पर नहीं पहुंचा सका।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *