Raipur News : दिवाली से पहले झटका, एयरपोर्ट पर दोगुना हुआ पार्किंग का किराया, कल से नई दरें लागू

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

 

रायपुर। Raipur News : रायपुरवासियों को दिवाली से पहले महंगा का झटका लगा है। दरअसल, स्वामी विवेकानंद अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट में यात्रियों को पिकअप और ड्राप करना लोगों को अब दोगुना महंगा पड़ेगा। एयरपोर्ट प्रबंधन की ओर से पार्किंग सुविधा के लिए नई शुल्क जारी की गई है। जिसके मुताबिक आधे घंट एक लिए कार पार्किंग के लिए 40 रुपए वसूले जाएंगे। पहले आधे घंटे की कार पार्किंग के लिए 20 रुपए लगते थे। साथ ही साथ SUV मिनी बस के लिए 80 रुपए और प्रीमियम कारों के लिए 100 रु पार्किंग शुल्क निर्धारित की गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फ्री पिकअप ड्रॉप के लिए 5 मिनट का समय दिया गया है। वहीं 24 घंटे के कार पार्किंग के लिए 195 रुपए और प्रीमियम कार की पार्किंग के लिए 390 रुपए देने होंगे। पार्किंग शुल्क का उल्लंघन करने पर 500 रुपए फाइन लगाया जायेगा। प्रबंधन ने चार मिनट के फ्री पार्किंग में एक मिनट की बढ़ोतरी की है। पिक-अप के लिए आने वाले कमर्शियल वाहनों को भी अब 30 की जगह 60रुपए शुल्क देना होगा। ये नई दरें सोमवार यानी 28 अक्टूबर से लागू होगी।

नाइट पार्किंग का शुल्क 195 रुपए

रात के वक्त कार की पार्किंग के लिए 105 से बढ़कर 195 रुपए शुल्क देना होगा। इसके लिए कार मालिक को वाहन पार्क करनी होगी। साथ ही डीएल, आरसी की जीरोक्स कॉपी के साथ चाबियां कार पार्किंग प्रबंधक को सौंपनी होगी। अगर ऐसा नहीं किया तो कार मालिक को पार्किंग प्रबंधक, टर्मिनल प्रबंधक और ट्रैफिक पुलिस को इसकी सूचना देनी होगी।

निजी वाहनों को भी केवल वरिष्ठ नागरिकों, विकलांग व्यक्तियों, व्हीलचेयर यात्रियों, गर्भवती महिलाओं और गोद में बच्ची के लिए आगमन लेन के सामने से पिकअप करने की अनुमति होगी। वाहनों को टर्मिनल बिल्डिंग के सामने इंतजार करने की अनुमति नहीं दी गई है। वहीं नियम तोड़ने वाले के खिलाफ कार्रवाई होगी।


Spread the love