Raipur News : माता कौशल्या महोत्सव का आज अंतिम दिन, मशहूर गायक Kailash Kher भक्तिमय गानों की देंगे प्रस्तुति, CM बघेल और मंत्रीगण रहेंगे मौजूद

Spread the love

 

रायपुर। Raipur News : राजधानी रायपुर से लगे चंद्रखुरी (Chandrakhuri) को भगवान राम का ननिहाल माना जाता है। छत्तीसगढ़ सरकार ने नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए मंदिर प्रांगण में माता कौशल्या महोत्सव का आयोजन करवा रही है। कार्यक्रम का तीसरा और अंतिम दिन है। महोत्सव का समापन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) के विशिष्ट आतिथ्य में होगा। इस दौरान देश के मशहूर गायक पद्म श्री कैलाश खेर (Kailash Kher) अपने भक्तिमय गीतों से माता कौशल्या धाम में दर्शकों के सामने अपनी मनमोहक प्रस्तुति देंगे।

इन कलाकारों की भी होगी प्रस्तुति

Raipur News : बता दें कि समापन कार्यक्रम में गायक कैलाश खैर के अलावा मशहूर गायिका तृप्ति शाक्या, रायगढ़ के देवेश शर्मा के भक्तिमय गीत संगीत के साथ ही स्थानीय महिला मानस मंडली के द्वारा रामायण मानस गायन की प्रस्तुति दी जाएगी। गौरतलब है कि राम रामायणी परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए रामायण मानस मंडली कलाकारों को सम्मान देने की परंपरा की शुरूआत की गयी है। इसके तहत राज्य सरकार द्वारा प्रति मानस मंडली को 5 हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जा रही है।

Raipur News : समापन कार्यक्रम पर अध्यक्ष के तौर पर संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत, विशिष्ट अथिति के रूप में गृह एवं पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे तथा नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया उपस्थित रहेंगे।

दूसरे दिन मैथिली ठाकुर के भजनों पर झूमे लोग

क्लासिकल गानों के लिए मशहूर मैथिली ठाकुर ने माता कौशल्या महोत्सव के दूसरे दिन अपनी प्रस्तुति दी. देश के इन दो सुप्रसिद्ध कलाकारों ने चंदखुरी के महत्व को देखते हुए बिना एक पल गंवाए ही यहां आने के लिए अपनी सहमति दे दी. माता कौशल्या महोत्सव के पहले ही दिन मुंबई की मशहूर भजन गायक कविता पौडवाल ने प्रस्तुति दी थी. इसके अलावा वाराणसी के व्योमेश शुक्ला की प्रस्तुति ने लगों को मंत्रमुग्ध कर दिया था.

पर्यटन कैफे का हुआ उद्घाटन

माता कौशल्या महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर मंदिर परिसर में छत्तीसगढ़ पर्यटन विभाग द्वारा तैयार पर्यटन कैफे का भी उद्घाटन किया गया है. पयर्टन कैफे में छत्तीसगढ़ी व्यंजन सहित मिलेट्स कैफे के उत्पाद उपलब्ध होंगे.

 


Spread the love