Raipur News : रायपुर विमानतल से दुर्ग तक का सफर हुआ आसान, दोबारा शुरू हुई सिटी बस सर्विस, जानें यात्री किराया

Spread the love

रायपुर। Raipur News : राजधानी रायपुर के लोगों के लिए खुशखबरी है। अब रायपुर एयरपोर्ट से दुर्ग तक का सफर एक बार फिर आसान हो गया है। आज से राजधानी में एसी सिटी बस की दोबारा शुरुआत की गई है। विवेकानंद एयरपोर्ट से सुबह 10 बजे सिटी बस को रवाना किया गया है।

यह बस नवा रायपुर स्थित विवेकानंद एयरपोर्ट से तेलीबंधा, पचपेड़ी नाका, भाटागाँव, टाटीबंध, पवार हाउस, नेहरू नगर होते हुए दुर्ग शहर तक चलेगी। बस विवेकानंद एयरपोर्ट परिसर से सुबह साढ़े आठ, सवा दस, दोपहर ढाई और शाम साढ़े छह बजे रवाना होगी।

Read More  : Raipur : नगर निगम ने किया राहत और बचाव टीम का गठन, जलभराव होने पर इस नंबर पर कर सकते हैं कॉल…

एसी सुविधा से होगी लेस

Raipur News : यात्रियों की सुविधा के लिए बस में एयर कंडीशन को जोड़ा गया हैं। बात दें कि दुर्ग से सुपेला, पवार हाउस, भिलाई-3, टाटीबंध, तेलीबंधा होते हुए एयरपोर्ट पहुंचेगी। बस का दुर्ग से निर्धारित समय सुबह 7:50 बजे, सवा ग्यारह बजे, दोपहर 12:50 बजे, और शाम 4:45 बजे पर छूटेगी।

इतना होगा किराया

एसी सिटी बस से लोगों को जरूर फायदा होगा। वहीं इस बस का किराया इस प्रकार तय किया गया है : –

  • एयरपोर्ट से रायपुर सिटी का किराया 40 रुपए है।
  • एयरपोर्ट से दुर्ग तक का किराया 100 रुपए हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *