Raipur News : शहर में घूम-घूम कर उड़ा ले जाता था वाहन, पुलिस ने जाल बिछाकर दबोचा, जानिए आरोपी की पूरी हिस्ट्री!
May 28, 2024 | by Nitesh Sharma
रायपुर : Raipur News : रायपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने शहर में घूम-घूम कर वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला आदतन चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 10 नग दोपहिया वाहन जुमला कीमती 6,30,000 /- रूपये के जप्त किए गए हैं. आइये पूरे मामले को विस्तार से जानते हैं.
जानिए पूरा मामला?
थाना खम्हारडीह के अपराध क्र0-221/2024 धारा 379 भादवि के प्रकरण मे दिनांक 25.05.2024 को चोरी गई मशरूका होण्डा एक्टीवा क्रमांक- CG/07/BB/3534, रंग- सफेद, कीमती 35000/- रुपये की पतासाजी के दौरान मुखबिर की सूचना पर संदेही करण नेताम पिता स्व० सन्याशी नेताम उम्र 20 साल निवासी ग्राम- खौना डेरापारा थाना धरसींवा रायपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी जो अपने मेमोरेण्डम कथन में प्रकरण में चोरी गई.
एक्टिवा के अलावा रायपुर शहर के विभिन्न जगहो सिविल लाईन, सरस्वती नगर, खम्हारडीह, रेल्वे स्टेशन के पास से अलग-अलग कम्पनी की दो पहिया वाहन चोरी करना स्वीकार किया आरोपी की निशानदेही पर 06 नग एक्टीवा, 01 नग डियो, 01 नग महिन्दा डियोरो, 01 नग एचएफ डिलक्स, 01 नग हीरो मेस्ट्रो कुल 10 नग दो पहिया वाहन जुमला कीमती 6,30,000/- रूपये एवं वाहनों के लॉक को खोलने हेतू प्रयुक्त मास्टर चाबी को भी जप्त किया गया है। शहर के अन्य थानों में भी जप्त वाहनो के संबंध में अपराध पंजीबद्ध होना पाया गया है। आरोपी विगत 06 माह से चोरी की वारदात को अंजाम देते आ रहा है जो अपने गांव के पास सिलयारी रेल्वे स्टेशन से प्रायः ट्रेन से रायपुर आकर वाहन चोरी के वारदात को अंजाम देता आया है जिसके विरुद्ध थाना आमानाका में भी अपराध पंजीबद्ध है।
आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक श्रुति सिंह थाना प्रभारी थाना खम्हारडीह रायपुर के दिशा-निर्देशन में उप.निरी. मनोज पटेल, प्र.आर. 1684 सचिन पाण्डेय, प्र.आर.- 142 दीपक पटेल, आर. 333 सबरूद्दीन खान एवं थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
नाम आरोपी- करण नेताम पिता स्व० सन्याशी नेताम उम्र 20 साल निवासी ग्राम खौना डेरापारा थाना धरसींवा रायपुर
RELATED POSTS
View all