Raipur : राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड का नाम बदल दिया गया है। वीआईपी रोड का नाम बदलकर अब इसका नाम श्री राम मंदिर मार्ग कर दिया गया है। इसके लिए संकेतक बोर्ड भी लगा दिया गया है। हालांकि, इसे विधिवत रूप से नगर निगम की एमआईसी सामान्य सभा में पारित कराना होगा।
Read More : Raipur : दूधाधारी मठ पहुंचे CM साय, राम दरबार का किया दर्शन, गौ माता को लगाया भोग
वीआईपी रोड के नामकरण को लेकर हुई थी सियासत
बता दें कि, कांग्रेस के शासनकाल में वीआईपी रोड का नाम राजीव गांधी मार्ग रखने का प्रस्ताव पारित हुआ था। उस समय निगम की सत्ता में विपक्ष की भूमिका निभा रहे भाजपा पार्षद दल ने इस प्रस्ताव का खुलकर विरोध किया और इसकी जगह इस मार्ग को श्रीराम मंदिर मार्ग करने का सुझाव सदन को दिया था। सदस्यों का यह कहना था कि, वीआईपी मार्ग में भगवान राम का बड़ा मंदिर है, जिसमें लोगों की आस्था जुड़ी है, इसलिए इस मार्ग का नाम श्रीराम मंदिर मार्ग होना चाहिए।