Raipur : एक बार फिर रायपुर का माना एयरपोर्ट जंग का अखाड़ा बन गया। यहां दो टैक्सी संचालकों के बीच जमकर मारपीट हुई है। जिसमे एक युवक बुरी तरह से जख्मी हुआ है। दोनों पक्षों ने माना पुलिस थाने पहुंचकर मारपीट और गाली-गलौज की शिकायत की है। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
Read More : Raipur : राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री टंकराम वर्मा ने शंकर नगर में कार्यालय का किया उद्घाटन
बता दें कि रायपुर एयरपोर्ट में आए दिन सवारी बिठाए जाने और पार्किंग को लेकर टैक्सी संचालको, ड्राइवरों के बीच मारपीट होती रहती है। बताया जाता है कि दो कंपनियों के कर्मचारियों के बीच किसी बात को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है, जिसके चलते आए दिन रायपुर एयरपोर्ट पर जंग की स्तिथि देखने को मिलती है।