Raipur : राजधानी रायपुर में कल सुबह एक तेज रफ्तार कार ने अखबार बांटने निकले बालक की ठोकर से मौत हो गई। जिसके बाद आरोपी ड्राइवर फरार हो गया था। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं।
Read More : Raipur News : राजधानी में जमकर बुलडोजर एक्शन, कालीबाड़ी चौक से हटा 10 साल पुराना अवैध अतिक्रमण
मिली जानकारी के नाबालिक बालक अपनी सायकल से पेपर बॉटने के लिए सिद्धार्थ चौक की तरफ से संजय नगर बस्ती की ओर जाने के लिए रोड क्रॉस कर रहा था। तभी संतोषी नगर की ओर से आ रही एक टाटा कंपनी का कार कमांक सीजी 04 एन.ई. 2076 का चालक अपने वाहन को तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर नाबालिक बालक के सायकल को ठोकर मार दी। हादसे बालक को इलाज के लिए मेकाहरा अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।