रायपुर। आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए राजधानी रायपुर समेत प्रदेशभर में पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। इसी कड़ी में पुलिस को बड़ी सफलता मिली हैं। मिली जानकारी के अनुसार चेकिंग के दौरान एक कार को रुकवाया गया, जिसमें 20 किलोग्राम चांदी पाया गया। इस दौरान पुलिस ने 10 लाख रुपये की चांदी के जेवर जब्त किया है।
दरअसल, थाना मौदहापारा के सामने थाना पुलिस की ओर से तीन मार्च को वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक कार को चेक किया गया। कार में चांदी के जेवर रखा होना पाया गया। पुलिस ने कार में सवार व्यक्ति से चांदी के संबंध में पूछताछ करने और परिवहन करने के संबंध में वैध दस्तावेज की मांग की।
Read More : Raipur : कलेक्टर और निगम आयुक्त ने इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन का किया निरीक्षण, नागरिकों को मिल रही सुविधाओं का लिया जायजा
इस दौरान उसने किसी प्रकार का दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया। इस पर पुलिस व्यक्ति के कब्जे से 20 किलोग्राम चांदी के जेवर जब्त की है। इसकी कीमती लगभग 10 लाख रुपये है। थाना मौदहापारा में चांदी को जब्त कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि रायपुर में कई जगहों पर स्पेशल चेकिंग भी की जा रही है।
अपराधों की रोकथाम सहित आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा और कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए एसएसपी संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार रायपुर जिला के सभी थाना क्षेत्रों में सभी प्रकार के वाहनों सहित संदिग्ध व्यक्तियों की लगातार चेकिंग की जा रही है।