Live Khabar 24x7

ऑपरेशन मुस्कान के तहत रायपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अपहरण हुई किशोरी का गुजरात से किया रेस्क्यू

September 6, 2024 | by Nitesh Sharma

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

रायपुर। नाबालिक बालक-बालिकाओं की दस्तयाबी के लिए चलाए जा रहे हैं ऑपरेशन मुस्कान के तहत रायपुर के मौदहापारा थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली हैं। दरअसल मौदहापारा थाना में FIR दर्ज कराया गया था कि 14 वर्षीय नाबालिक लड़की बिना बताए घर से चली गई है, परिजनों ने पुलिस को बताया कि अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बहला फुसला कर ले गया है।

माननीय सर्वोच्च न्यायालय के दिशा निर्देश के परिपालन में अपराध धारा 137(2) BNS का घटित होना पाये जाने से मौदहापारा पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना किया जा रहा था, विवेचना दौरान संदेही के मोबाईल नंबर का टॉवर लोकेशन एवं कॉल डिटेल निकलवाया गया। जिसमें संदेही का लोकेशन जिला साबरकांठा गुजरात में होना प्राप्त हुआ।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के निर्देशन में थाना प्रभारी यामन देवांगन के नेतृत्व में रवाना होकर संदेही के टावर लोकेशन में थाना तालोद जिला साबरकांठा गुजरात पहुंचकर थाना तालोद के स्टाफ की मदद से संदेही के घर पहुंचे जहां वर्षीय विधि से संघर्षरत बालक के कब्जे से नाबालिक बालिका को बरामद किया गया, दोनो को उनके माता पिता के संरक्षण में गुजरात से थाना मौदहापारा रायपुर लेकर लाया गया l आरोपी के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैl

RELATED POSTS

View all

view all