रायपुर पुलिस ने 450 मोबाइल वापस लौटाए, पुलिस ने 1 करोड़ के 450 मोबाइल वापस लौटाए

Spread the love

 

रायपुर। राजधानी रायपुर में गुम मोबाईल फोन की घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुए पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को गुम मोबाईल फोन को ढूंढ कर बरामद करने के लिए निर्देशित किया गया।

जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थानों की संयुक्त टीम द्वारा आवेदकों द्वारा प्रस्तुत गुम मोबाईल फोन के आवेदनों पर गुम हुए मोबाईल फोन को ढूंढने का विशेष अभियान चलाया गया। पुलिस टीम द्वारा गुम हुए कुल 450 नग मोबाईल फोन को प्रदेश सहित अन्य राज्यों के अलग – अलग स्थानों से ढूंढ कर बरामद किया गया। कुल 450 नग मोबाईल फोन कीमती लगभग 01 करोड़ रूपये बरामद कर आज दिनांक 14.08.2024 को मोबाईल फोन को उनके स्वामियों को वितरित किया गया।


Spread the love