Raipur Press Club Election : रायपुर प्रेस क्लब चुनाव के लिए नामांकन दाखिल का आज आखिरी दिन, समर्थकों के साथ दावेदारों ने भरी हुंकार…

Spread the love

 

रायपुर : Raipur Press Club Election : रायपुर प्रेस क्लब चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का आज अंतिम दिन रहा. इस दौरान दावेदारों की लम्बी कतार कलेक्टर कार्यालय में देखने को मिली. प्रेस क्लब चुनाव के दावेदारों ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल किया.

बता दें कि रायपुर प्रेस क्लब में अध्यक्ष पद के साथ ही अन्य पदाधिकारियों का चुनाव 17 फरवरी को होना है। रायपुर प्रेस क्लब के इस चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और कोषाध्यक्ष के एक-एक, संयुक्त सचिव के दो पदों पर चुनाव होना है। बता दे कि इस चुनाव के लिए 2 से 7 फरवरी तक नामांकन भरे जाने थे और 9 फरवरी को दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे.

Read More : Raipur : अब शासकीय योजनाओं से वंचित नहीं रहेंगे लोग, एलईडी वैन के जरिए मिलेगी A to Z जानकारी, कलेक्टर गौरव सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

इसी कड़ी में आज कई पत्रकारों ने नामांकन दाखिल कर अपना दमखम दिखाया. अलग-अलग पैनलों के प्रत्याशियों ने नामांकन जमाकर चुनाव में ताल ठोंक दी है.

इस दौरान मीडिया से बातचीत में रायपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष दामु आंबेडारे ने कहा कि वे सदैव ही पत्रकारों के हित में काम करते आए हैं. चाहे बात पत्रकारों के स्वास्थ्य से जुड़ी हो या फिर आवास से वे हर कदम पर पत्रकारों के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर उनके हित के लिए लड़ते रहे हैं और आगे भी लड़ते रहेंगे.

वहीं वरिष्ठ पत्रकार अनिल द्विवेदी ने कहा कि पत्रकारों का हित ही मेरे लिए सर्वोपरि है. उनके हित में जो भी कार्य होंगे, उन्हें पूरा करने हर संभव प्रयास किए जाएंगे.

वरिष्ठ पत्रकार अनिल पुसदकर ने कहा कि वे पत्रकारों की हर मूलभूत सुविधाओं पर फोकस करेंगे. पत्रकारों के लिए आवास दिलाना और उनके स्वास्थ्य सम्बन्धी जैसी हर मूलभुत सुविधाओं के लिए वे सदैव अग्रसर रहेंगे.

वरिष्ठ पत्रकार मोहन तिवारी ने कहा कि इस चुनाव में उन्हें पत्रकारों का भरपूर साथ और स्नेह मिल रहा है. पत्रकार का हित ही उनके लिए सर्वोपरि है. हर कदम पर वे पत्रकारों के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर चलते रहेंगे.


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *