रायपुर। Raipur Railway News : रेल यात्रियों की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। सप्ताह भर से रायपुर रेलवे स्टेशन में चल रहे आधुनिकीकरण कार्यों की वजह से ज्यादातर एक्सप्रेस ट्रेने कई घंटे की देरी से संचालित हो रही हैं। ऊपर से मेगा ब्लाक ने यात्रियों की टेंशन और बढ़ दी है। मेगा ब्लाक के कारण रायपुर से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं। वहीं यात्रियों के लिए सरोना और उरकुरा स्टेशन को स्टॉपेज बनाया गया हैं।
यात्री हलाकान
ट्रेनों की लेटलतीफी और रद्द होने का खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। वहीं रेल यात्रियों को ट्रेन पकड़ने के लिए भारी जद्दोजहद करनी पड़ रही है। यात्रियों का कहना है कि रेलवे द्वारा उन्हें ट्रेन की समय को लेकर ठीक तरह से सूचना नहीं दी जा रही है। हेल्प डेस्क भी ठीक से काम नहीं कर रहा है।
पूछताछ काउंटर में लगी भीड़
जानकारी के आभाव में यात्रीगण पूछताछ काउंटर का सहारा ले रहे हैं लेकिन यहां भी यात्रियों की लम्बी कतार लगी हुई हैं। लोग अपनी समस्याओं के निवारण के लिए काफी देर तक इन्तजार करने में मजबूर है। हालांकि रायपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे यात्रियों को उरकुरा स्टेशन पहुंचाने के लिए रेलवे ने यात्री बस की सुविधा उपलब्ध की है।
मेगा ब्लॉक क्यों ?
रायपुर रेलवे स्टेशन में प्लेटफार्म 7 में चल रहे काम के अलावा रेल लाइन के दोहरीकरण की वजह से आज 9.45 से बुधवार सुबह 10 बजे तक एक भी ट्रेन रायपुर रेलवे स्टेशन में नहीं आएगी। इसके चलते यात्रीगण काफी परेशान हैं। कई यात्री जानकारी के आभाव में रायपुर रेलवे स्टेशन के चक्कर काट रहे हैं। हालांकि यात्रा के दौरान ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान के संबंध में जानकारी के लिए यात्री 0771-2252500 पर फोन कर सकते है।