Raipur : पोस्टर विवाद को लेकर ABVP और NSUI कार्यकर्ताओं में बवाल, जमकर चले लात-घुसे
August 6, 2024 | by Nitesh Sharma
Raipur : राजधानी रायपुर का एक कॉलेज फिर से राजनीतिक दलों का आखाड़ा बन गया। दरअसल छत्तीसगढ़ कॉलेज में पोस्टर विवाद के चलते भारी हंगामा हुआ। जिसमें ABVP और NSUI के कार्यकर्ता पोस्टर फाड़ने को लेकर विवाद कर करने लगे। जहां विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस के सामने ही दोनों संगठनों के छात्र नेता आपस में भीड़ गए। आरोपों के बीच बहस से बढ़कर झगड़े में बदल गई।
मामले की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद पुलिस द्वारा स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया, लेकिन छात्र इतने आक्रोशित थे कि उन्हें पुलिस को भी नहीं बक्शा। बीच बचाव के दौरान पुलिसकर्मियों को भी लात-घूसे पड़े। इस घटना से कॉलेज परिसर में तनाव का माहौल बना हुआ है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस मामले के बाद प्रशासन ने शांति बनाए रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने की बात कही है।
RELATED POSTS
View all