Live Khabar 24x7

रायपुर दक्षिण विधानसभा उप निर्वाचन 2024 : पंद्रहवें राउंड में मतों की गिनती पूरी

November 23, 2024 | by Nitesh Sharma

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर दक्षिण उपचुनाव में 15 वें राउंड की काउंटिंग पूरी हो गई है। सुनील सोनी 35048 वोटों से लीड बनाए हुए हैं। भाजपा को 69111 वोट और कांग्रेस को 34063 वोट मिले हैं।

तस्वीर पहले राउंड से ही साफ हो गई है। सुनील सोनी निर्णायक बढ़त की तरफ बढ़ रहे हैं। बिल्कुल टक्कर की स्थिति नहीं दिख रही। हर राउंड में भाजपा आगे है। वहीं आकाश शर्मा एक भी राउंड में आगे नहीं रहे।

पंद्रहवें राउंड में मतों की गिनती पूरी

बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी ने 5860 मत किए प्राप्त

कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने 2143 मत प्राप्त किए

पंद्रहवें राउंड तक कुल मत

बीजेपी 69111
कांग्रेस 34063

कुल बढ़त 35048 (बीजेपी)

RELATED POSTS

View all

view all