रायपुर दक्षिण विधानसभा उप निर्वाचन 2024 : पंद्रहवें राउंड में मतों की गिनती पूरी
November 23, 2024 | by Nitesh Sharma

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर दक्षिण उपचुनाव में 15 वें राउंड की काउंटिंग पूरी हो गई है। सुनील सोनी 35048 वोटों से लीड बनाए हुए हैं। भाजपा को 69111 वोट और कांग्रेस को 34063 वोट मिले हैं।
तस्वीर पहले राउंड से ही साफ हो गई है। सुनील सोनी निर्णायक बढ़त की तरफ बढ़ रहे हैं। बिल्कुल टक्कर की स्थिति नहीं दिख रही। हर राउंड में भाजपा आगे है। वहीं आकाश शर्मा एक भी राउंड में आगे नहीं रहे।
पंद्रहवें राउंड में मतों की गिनती पूरी
बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी ने 5860 मत किए प्राप्त
कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने 2143 मत प्राप्त किए
पंद्रहवें राउंड तक कुल मत
बीजेपी 69111
कांग्रेस 34063
कुल बढ़त 35048 (बीजेपी)
RELATED POSTS
View all