Raipur South By-Election 2024 : कलेक्टर ने फूल-माला पहनाकर मतदान कर्मियों का किया स्वागत, केंद्रों की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

रायपुर। राजधानी के दक्षिण उपचुनाव के लिए मतदान 13 नवंबर को होने जा रहा है। इससे एक दिन पूर्व जिला कार्यालय से मतदान सामग्रियों को लेकर कर्मचारी-अधिकारी रवाना हुए। इस दौरान कलेक्टर गौरव सिंह ने मतदान दल में शामिल कर्मियों को फूलों की माला पहनाकर उनका स्वागत किया और केंद्रों की ओर रवाना किया।

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

देर रात निकले मतदान केंद्र का निरीक्षण करने
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉक्टर गौरव सिंह देर रात दक्षिण विधान सभा के मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने निकले। उनके साथ नगर निगम कमिश्नर, जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप उपस्थित रहे। कलेक्टर डॉक्टर सिंह ने zone – 4 के सरस्वती स्कूल स्थित मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां दी जा रही सभी सुविधाओं को दुरस्त करने के निर्देश दिए।

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

मतदान दलों को सभी सामग्रियां कराएं उपलब्ध
कलेक्टर ने कहा कि सभी मतदान केन्दों में पेयजल, शौचालय और आवश्यकतानुसार टेंट पंडाल की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मतदान दलों को रात में रुकने बिस्तर इत्यादि की व्यवस्था मुहैया करवाएं। साथ ही डॉ सिंह ने कहा कि उनके लिए दैनंदिनी आवश्यकताओं जैसे टूथब्रश आदि देना सुनिश्चित करें। बूथों में पहचान चिन्ह और कतार सिस्टम बनाएं, उन्होंने, और मतदान दलों को रात में रूकने के दौरान उनके सोने के लिए बिस्तर आदि की व्यवस्था भी कराने को कहा। उल्लेखनीय है कि 13 नवंबर को दक्षिण विधान सभा उप चुनाव के लिए मतदान होगा।


Spread the love