रायपुर दक्षिण उपचुनाव : चुनाव सामग्री के साथ मतदान दल रवाना, कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह और एसएसपी डॉ. संतोष सिंह रहे मौजूद
November 12, 2024 | by Nitesh Sharma

रायपुर। छत्तीसगढ़ की हॉटसीट माने जाने वाली रायपुर दक्षिण विधानसभा पर उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान होना है। इसके लिए आज सेजबहार स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज से मतदान सामग्री के साथ मतदान दलों को रवाना किया गया है। मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह और एसएसपी डॉ. संतोष सिंह मौजूद रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव सिंह ने बताया कि मतदान दलों में मतदाता और कर्मचारियों के लिए तैयारियां पूरी है। मतदान केंद्रों में बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती रहेगी। मतदाताओं को बड़ी संख्या में मतदान केंद्र आकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए अभियान चलाया गया है।
RELATED POSTS
View all