Raipur South by-poll : रायपुर दक्षिण उपचुनाव के लिए कांग्रेस आज शाम तक करेगी प्रत्याशी का ऐलान, पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कही ये बात
October 21, 2024 | by Nitesh Sharma

Raipur South by-poll : रायपुर। रायपुर दक्षिण उपचुनाव में नामांकन भरने का अंतिम दिन 25 अक्टूबर है। जहां भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ की एक लौटी सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित कर दिया है। वहीं आज कांग्रेस भी अपना प्रत्याशी घोषित कर सकती है। ऐसे में राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज है। दरअसल, प्रदेश कांग्रेस ने मंथन के बाद दो नामों की पैनल आलाकमान को भेजी है। प्रत्याशी घोषणा को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज का भी बयान सामने आया है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि रायपुर दक्षिण विधानसभा उप चुनाव के लिए अभी प्रत्याशी तय नहीं हुआ है। आज शाम तक नाम को घोषणा होगी। वहीं चुनाव के लिए सभी वरिष्ठ नेताओं को वार्डों की भी जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा पार्षदों, छाया पार्षदों को भी जिम्मेदारी दे दी गई है।
Raipur South by-poll : शनिवार को खरीदे गए 9 नामांकन पत्र
रायपुर दक्षिण विधानसभा उप चुनाव के लिए शनिवार को 9 नामांकन पत्र खरीदे गए। इसके साथ 17 अभ्यर्थियों ने 17 नामांकन खरीदा है। नामांकन खरीदने वालों में भाजपा की ओर से सूरज यादव, कांग्रेस से दयाराम मेढ़े, निर्दलीय जितेंद्र शर्मा, महेंद्र कुमार बाघ, सुषमा अग्रवाल, प्रकाश कुमार उरांव, आकाश तिवारी, मोहम्मद अनवर रिजवी, शबिस्ता खान शामिल हैं। नामांकन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है।
RELATED POSTS
View all