रायपुर दक्षिण विस उपचुनाव : वोटिंग अभी भी जारी, शाम 5 बजे तक 46.43 प्रतिशत मतदान
November 13, 2024 | by Nitesh Sharma

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर दक्षिण विधानसभा पर हो रहे उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। आज यानी 13 नवंबर को रायपुर दक्षिण विधानसभा में वोट डाले जा रहे है। कलेक्टर से लेकर तमाम अधिकारीगण की ओर से मतदान की अपील की जा रही है। शाम 6 बजे तक मतदान किया जाएगा। भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों ने अपने मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मत अधिकार का प्रयोग किया।

वहीं चंगोराभाटा मतदान केंद्र में मतदाताओं के लिए नाश्ते-पानी की व्यवस्था भी की गई है। वहीं चुनाव आयोग की ओर से कई ऑफर भी जारी किए गए है। जहां 9 बजे तक 08.23 प्रतिशत वोटिंग हुई है। वहीं शाम 5 बजे तक 46.43 प्रतिशत वोटिंग हुई है।
RELATED POSTS
View all