रायपुर. Raipur Suicide Video : रायपुर के अनंत साईं हॉस्पिटल से एक मरीज ने छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया. मरीज ओडिशा का बताया जा रहा है. हालांकि घटना 16 नवंबर 2023 की है, लेकिन इस घटना का वीडियो अब सामने आया है.
खम्हारडीह थाना पुलिस के मुताबिक मरीज बहादूर बरिया मूलतः बरगढ़ जिले का रहने वाला था. वे पिछले कुछ दिनों से अनंत साई हॉस्पिटल में भर्ती था. मरीज ने वहां से छलांग लगाकर सुसाइड क्यों किया इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. पुलिस के मुताबिक मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, उसके छलांग लगाने के बाद उसे भर्ती कराया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
— Raghav Raman (@RaghavR14678382) November 28, 2023