Raipur : केंद्रीय मंत्री Anurag Thakur पहुंचे रायपुर, कांग्रेस पर जमकर बोला हमला, कहा – माफियाओं की सरकार से छुटकारा पाना चाहती है जनता

Spread the love

 

Raipur : छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में जो चुनावी माहौल बना है, उसके पीछे कारण है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो छत्तीसगढ़ के विकास के लिए केंद्र की ओर से सहायता दी है, एक के बाद दूसरा बड़ा प्रोजेक्ट दिया है, किसानों से धान खरीदी के लिए 1 लाख करोड़ से ज्यादा की धनराशि उपलब्ध कराई है।

दूसरी ओर जनता त्रस्त है, तुष्टिकरण से, सांप्रदायिकता से ऐसा लगता है। यहां की सरकार तुष्टिकरण से ग्रसित है, और देश भर में अगर सबसे भ्रष्ट सरकार कहीं पर है, तो वह छत्तीसगढ़ में है। अब छत्तीसगढ़ ये बर्दाश्त नहीं करेगा। ये बातें आज केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने रायपुर पहुंचकर मीडिया से चर्चा के दौरान कहीं।

मीडिया जानकारी अनुसार, केंद्रीय मंत्री ठाकुर आज बीजापुर के भाजपा की नामांकन रैली में शामिल होंगे। वहीं आज पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन भरने की अंतिम तिथि है। ऐसे में बड़ी संख्या में प्रत्याशियों आज नामांकन भरने पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी आज कोंडागांव के नामांकन रैली में शामिल होंगे। वहीं आमसभा को भी संबोधित करेंगे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *