रायपुर। Raipur Unipole Scam : यूनिपोल का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. यह मामला अब नगर निगम के लिए गले की हड्डी बनती दिख रही है. न ही इसे निगलते बन रहा है. न ही उगलते बन रहा है. मामले को लेकर आज नगर निगम में MIC की बैठक बुलाई गई. जिसमे नगर निगम अब यूनिपोल की साइज की डिफरेंस अमाउंट कपंनियों से वसूलने की तैयारी कर रही है.
बैठक उपरांत महापौर ऐजाज ढेबर ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा मामले की जानकारी हमें इसलिए देरी से लगी है. क्योकि यूनिपोल की पूरी प्रकिया आयुक्त देखा करते थे. जैसे ही मामले की जानकारी लगी. हम लोगो ने विस्तार से जांच किया है. वही मामले में राज्य शासन ने भी जांच कमिटी गठित की है. जिसपर नगर निगम ने सम्बंधित कर्मचारियों पर कार्यवाही कर दिया है.
वहीं अब आगे नगर निगम यूनिपोल मामले में सम्बंधित कंपनियों पर भी कार्यवाही करने जा रही है. जिस पर आज स्पष्ट कर दिया गया है. कंपनियों से साइज की डिफरेंस राशि की वसूली की जाएगी.
उन्होंने कहा कि जल्द ही राजधानी रायपुर में विज्ञापन पॉलिसी लायी जाएगी. जिससे निगम का राजस्व सीधा बढ़ेगा. अभी शहर में देखा जा रहा ही कि लोग अपने दुकानों में बेतरतीब फ्लैक्स लगाये हैं. जिस पर आने वाले दिनों में लगाम लग सकता है.