Raipur : राजधानी रायपुर में एसिड अटैक का मामला सामने आया है। जहां अज्ञात लोगों ने एक बच्चे पर एसिड फेंका है। बताया जा रहा है कि आज कुछ अज्ञात बदमाशों ने 12 वर्षीय किशोर पर एसिड फेंक दिया। इस घटना में बच्चे के चेहरे का आधा हिस्सा जल गया है। जानकारी के मुताबिक घर से बाहर खेलने गए बच्चे के चेहरे पर अज्ञात युवकों ने एसिड फेंक दिया। घायल बच्चे को एम्स अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है।