SK रायपुर मैराथन में 3 मार्च को सुबह 4.30 बजे से दौड़ेंगे रायपुरियन्स, आयोजकों ने लॉन्च किया टी शर्ट और बीब नंबर… जानिए सबकुछ…
March 1, 2024 | by livekhabar24x7.com
रायपुर। रायपुर को स्वच्छ सुन्दर और स्वस्थ शहर बनाने के लिए 3 मार्च को एस के रायपुर मैराथन का आयोजन किया जाएगा। इसमें हजारों की संख्या में रायपुरवासी भाग लेगे और 21 किमी, 10 किमी, और 3 किमी की रन फॉर हर दौड़ का हिस्सा बनेंगे। आज इस मैराथन के टी-शर्ट और बीब नंबर को आयोजक मुकेश मिश्रा और एस के फाइनेस के मार्केटिंग हेड अंशुल जैन के साथ आयोजन से जुड़े लोगों ने लॉन्च किया।
आयोजक मुकेश मिश्रा ने आज टी शर्ट लॉच सेरेमनी के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि आईआईएमआर इंस्टीटयूट ऑफ इवेंट मैनेजमैंट द्वारा एस के फाईनेन्स के साथ इस मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 2 मार्च की बीब एक्सपो का आयोजन होगा। मैराथन में भाग लेने वाले सभी रजिस्टर्ड प्रतिभागियों को मैराथन किट का वितरण स्प्री वाक मरीन ड्राइव तेलीबांधा फ्लैग एरिया में सुबह 11 बजे से 5 बजे तक किया जाएगा।
एस के रायपुर मैराथन में कुल तीन श्रेणियों में बड़ी तादाद में लोग रायपुर को सबसे स्वाख, सुन्दर और स्वस्थ बनाने के लिए साथ ही महिला स्वास्थय के लिए अवेयरनेस के लिए दीड लगाएंगे फिल्म अभिनेत्री महिमा चौधरी रन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी। इस रन में महिला रनसे जो तीन किमी में रन कर रही है की फ्री रजिस्टी किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि तीन मार्च को एस के रायपुर मैराथन में सभी दौड़ की शुरुआत स्त्री वॉक मरीन ड्राईव फ्लैग एरिया से होगी। जिसमें प्रवेश स्प्री फूड लैब जल विहार की तरफ से होगा।
ये रहेगा फ्लैग ऑफ और रिपोटिंग का समय
एस के रायपुर हाफ मैराथन 21 किमी की रिपोर्टिंग टाइम-सुबह 4.15 बजे फ्लैग ऑफ सुबह 4.30 बजे। एस के रायपुर 10 किमी रन की रिपोर्टिस टाइम सुबह 5.45 बजे फ्लैग ऑफ सुबह 6.00 बजे। रन फॉर हर यूथ इन 3 किमी की रिपोर्टिंग टाइम-सुबह 6.30 बजे। पलंग ऑफ- सुबह 7ः00 बजे, सभी फिनिशरों को रन समाप्ति के बाद मैडल दिए जायेंगे और टॉप विनर्स को इनामी राशि दी जाएगी।
ये रहेगी कट पर व्यवस्था
नारायण हेल्थ एमएम्आई की ओर से 4 मेडीकल स्टेशन, 2 एम्बुलेस होगी। जिसमें मेडिकल स्टाफ मौजूद रहेंगे। साथ ही से काटर स्टेशन और एक ऑरेंज और एनजी स्टेशन धावकों के लिए रहेंगे। इसके अलावा एस के फाइनैस चीवर जोन और लोक कलाकारों के ग्रुप चीयर करने के लिए रहेंगे।
RELATED POSTS
View all