रायपुर के क्वींस क्लब को किया गया सील, बकाया टैक्स नहीं भरने के कारण हुई कार्रवाई
March 17, 2024 | by livekhabar24x7.com
रायपुर। राजधानी के चर्चित क्वींस क्लब पर बड़ी कार्रवाई की गई है। गृह निर्माण मंडल ने फिर से क्लब को सील कर दिया है। मंडल के अधिकारियों ने बताया कि उत्पाद शुल्क नहीं भरने के कारण यह कार्रवाई की गई है।
बता दें कि क्वींस क्लब, हाउसिंग बोर्ड की जमीन पर संचालित है और प्रशासन को बिना बताए नाम बदलकर क्लब का संचालन किया जा रहा था। लॉकडाउन के समय से ही विवादों में रहे क्वींस क्लब में दो बार फायरिंग हो चुकी है। क्लब को सील करने के पहले हाउसिंग बोर्ड द्वारा नोटिस भी जारी किये गए, मगर वर्तमान क्लब संचालक द्वारा किसी भी नोटिस का जवाब नहीं दिया गया। जिसके बाद सीलिंग की कार्रवाई की गई।
RELATED POSTS
View all