Rajasthan : सीएम की रेस से बाहर हुए बाबा बालकनाथ! खुद सोशल मीडिया के जरिए दी जानकारी, जानें उन्होंने क्या कहा?
December 9, 2023 | by livekhabar24x7.com
जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद अभी तक CM फेस का ऐलान नहीं हुआ हैं। सीएम की रेस में सबसे ज्यादा चर्चा बाबा बालकनाथ रही। लेकिन इसी बीच बाबा बालकनाथ का बड़ा बयान सामने आया है। बालकनाथ ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा कि प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में अनुभव प्राप्त करना है। ऐसे में बालकनाथ के सीएम बनने की खबरों को विराम लग गया है।
Read More : CG-MP CM Face : छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में इस दिन तय हो जाएगा मुख्यमंत्री का नाम! सामने आई बड़ी अपडेट
बता दें कि राजस्थान में सीएम चेहरे को लेकर चल रहा सस्पेंस रविवार को विधायक दल की बैठक के बाद खत्म हो सकता है। तिजारा विधायक बालकनाथ ने आज (शनिवार) एक्स पर बयान जारी किया कि बीजेपी पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जनता-जनार्धन ने पहली बार सांसद व विधायक बना कर राष्ट्र सेवा का अवसर दिया। चुनाव परिणाम आने के बाद से मीडिया व सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं को नजर अंदाज करें। मुझे अभी प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में अनुभव प्राप्त करना है।

RELATED POSTS
View all