Rajasthan : इस बीच भाजपा नेता सरोज पांडेय का बयान सामने आया है। उन्होंने मामलें पर बयान देते हुए कहा – यह जगण्य हत्या काण्ड है, इस मामलें पर जिस प्रकार से सरकार की लापरवाही है। सरकार ने कोई मुआवजा नहीं दिया। सरकार यहां पर पीड़ितों को मिलने के लिए नहीं आई।
सरकार ने इस मामलें को गंभीरता से नहीं लिया है। केवल खानापूर्ति की है, जिन्हे सस्पेंड किया और जिस कॉन्स्टेबल को सस्पेंड करना था उसपर कोई कार्रवाई नहीं हुई। उसे थाने में बिठाकर रखा है।
Read More : Biparjoy Cyclone Rajasthan : राजस्थान में बिपरजॉय का कहर, कई जिलों में मूसलाधार बारिश के साथ बने बाढ़ के हालत, रेड अलर्ट जारी
प्रियंका गांधी पर साधा निशाना
#WATCH | BJP MP Saroj Pandey says, "It is a heinous crime. There was Government negligence, they didn't give compensation or meet the victim's family. They didn't take it seriously. No action was ever taken against the Constable who should have been suspended. Priyanka Gandhi,… pic.twitter.com/65dnI6qHgg
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) August 6, 2023
Rajasthan : सरोज पांडेय बोली – लड़की हूं लड़ सकती हूं का नारा देने वाली प्रियंका गांधी इस अपराध पर एक शब्द नहीं बोली। गहलोत सरकार संवेदनहीन सरकार है, मुर्दा सरकार है। और इस सरकार ने जिस प्रकार से संवेदनहीनता का परिचय दिया है, यह बेहद शर्मनाक है। मुझे लगता है यह सरकार हंसी मजाक के साथ वापस हो जाएगी।