प्राकृतिक आपदा से राजेंद्र चोराट की मौत, भाजपा ने जांच समिति की गठित, शिवरतन शर्मा बनाए गए संयोजक

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

 

जशपुर। प्राकृतिक आपदा से राजेंद्र चोराट की मौत और उनके अंतिम संस्कार की परंपरा को लेकर हुए विवाद के बाद अब भाजपा की जांच कमेटी बना दी है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने चार सदस्यीय समिति का गठन किया है। ीुस समिति में शिवरतन शर्मा को संयोजक बनाया गया है। वहीं सांसद राधेश्याम राठिया, विधायक गोमती साय, और रेणुका सिंह शामिल हैं। यह समिति 7 दिन के अंदर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

13 अगस्त को राजेंद्र चोराट की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हुई थी। उनके शव का अंतिम संस्कार ईसाई रीति-रिवाजों के साथ किया गया, जिसे लेकर परिजनों ने आपत्ति जताई। परिजनों ने हिंदू परंपरा के अनुसार अंतिम संस्कार की मांग की और शव को वापस करने की मांग को लेकर थाने में आवेदन भी दिया।

वहीं परिवार और स्थानीय स्तर पर उठे विरोध को देखते हुए बीजेपी ने मामले की जांच के लिए यह समिति बनाई है। यह मामला धार्मिक परंपराओं और स्थानीय भावनाओं से जुड़ा होने के कारण क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

LIvekhabhar | Chhattisgarh News


Spread the love