राजिम पुन्नी मेला अब कहलाएगा ‘राजिम कुंभ (कल्प)’, संशोधन विधेयक को राज्यपाल की मिली मंजूरी, नोटिफिकेशन भी जारी
August 23, 2024 | by Nitesh Sharma

रायपुर। राजिम पुन्नी मेला अब से फिर राजिम कुंभ (कल्प) के नाम से जाना जाएगा। राजिम मेला का नाम बदलने को लेकर विधानसभा से पारित संशोधन विधेयक को राज्यपाल ने मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही बदले हुए नाम का गजट नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है।
बता दें कि बीजेपी ने सत्ता में वापसी के साथ ही जुलाई में आयोजित विधानसभा के मानसून सत्र में संशोधन विधेयक पेश किया गया था। सदन में प्रस्ताव पारित होने के बाद उसे अनुमति के लिए राज्यपाल के पास भेजा गया था, जिसे राज्यपाल की भी मंजूरी मिल गई है।
RELATED POSTS
View all