रायपुर। नवा रायपुर में आज राजीव युवा मितान सम्मेलन सम्मलेन आयोजित किया गया हैं। इस कार्यक्रम में सांसद राहुल गांधी भी पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और सांसद राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र में माल्यार्पण तथा राजगीत अरपा पैरी की धार के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की ।
राजीव युवा मितान सम्मेलन कार्यक्रम में लोकसभा सांसद राहुल गांधी एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बस्तर एवं सरगुजा सम्भाग हेतु स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सीधी भर्ती से नियुक्त 2000 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। कार्यक्रम में बस्तर व सरगुजा संभाग में नियुक्त 20 शिक्षकों को प्रतीक स्वरूप नियुक्ति पत्र प्रदान किया। वही राजीव युवा मितान क्लब में बेहतर काम करने वाले 5 क्लबो को शाल और श्रीफल देकर समान्नित किया गया।