भूपेश बघेल पर जमकर बरसे CM विष्णुदेव साय, कहा – जिसपर 508 करोड़ लेने का आरोप, उसे कांग्रेस ने बनाया प्रत्याशी
April 11, 2024 | by Nitesh Sharma
राजनांदगांव। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnu Deo Sai) आज राजनांदगांव के मुढ़ीपार, डोंगरगढ़ में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया। जहां उन्होंने भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साधा है। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि भूपेश बघेल पर महादेव सत्ता एप्प को अवैध रूप से चलवाने के लिए 508 करोड रुपए प्रोटेक्शन मनी लेने का आरोप है। और इस मामले में उन पर एफआईआर दर्ज हुआ है।
गंगा मैया का किया अपनाम, महादेव के नाम को भी नहीं छोड़ा
जिसने पूरे 5 साल के शासनकाल में छत्तीसगढ़िया लोगों को लूटने का काम किया ऐसे व्यक्ति को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया है। जिन्होंने पहले गंगाजल की झूठी कसम खाकर गंगा मैया का अपमान किया और अब महादेव के नाम को भी नहीं छोड़ा। ऐसे प्रत्याशी को मजा चखना है। उन्हें ऐसे हराना है कि आने वाले समय में भूपेश बघेल राजनांदगांव की तरफ नजर उठा कर भी ना देख सके।
जनसभा में मंत्री टंकराम वर्मा, विधायक अनुज शर्मा और मोतीलाल साहू , पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, लोकसभा प्रत्याशी संतोष पांडेय, रमेश पटेल, नीलू शर्मा, भूपेंद्र सवन्नी, विक्रांत सिंह, पूर्व विधायक रामजी भारती,शशिकांत द्विवेदी , घम्मन साहू सहित वरिष्ठ पदाधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
RELATED POSTS
View all