नई दिल्ली : Rajouri Encounter : जम्मू-कश्मीर के राजौरी में हुए एनकाउंटर में बुधवार को भारतीय सेना का पांचवा जवान शहीद हो गया। इन जवानों में दो कैप्टन शामिल हैं। भारतीय सेना की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, एनकाउंटर में दो आतंकी मारे गए हैं, इनमें से एक पाकिस्तानी नागरिक है। इसी आतंकी की राजौरी के ढांगरी और कंडी इलाके में भारतीय सेना पर हमले बड़ी भूमिका बताई जाती है। पांचवें जवान की शहादत मुठभेड़ के दूसरी दिन हुई।
जम्मू संभाग के राजौरी जिले में हुआ यह एनकाउंटर बुधवार को कालाकोट सब डिविजन में धर्मसाल पुलिस स्टेशन एरिया के बाजी माल के जंगलों में हुआ। एनकाउंटर के दौरान भारतीय सेना के कैप्टन एमवी प्रांजल, कैप्टन शुभम गुप्ता, हवलदार अब्दुल माजिद, लैंस नायक संजय बिष्ट औऱ पैरा ट्रूपर सचिन लौर वीरगति को प्राप्त हुए।
इन जवानों ने दी शहादत
राजौरी मुठभेड़ में कर्नाटक के रहने वाले 63 राष्ट्रीय राइफल्स के कैप्टन एम वी प्रांजल, उत्तर प्रदेश के आगरा के रहने वाले स्पेशल फोर्स के कैप्टन शुभम, जम्मू-कश्मीर के पुंछ के रहने वाले स्पेशल फोर्स के हवलदार अब्दुल माजिद और उत्तराखंड के नैनीताल के लांस नायक संजय बिस्ट ने अपनी शहादत दी है।
उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अदम्य सहास का परिचय देने वाले कैप्टन शुभम गुप्ता के परिजनों को 50 लाख रुपये की वित्तीय सहायता और उनके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की। आगरा जिले के निवासी कैप्टन गुप्ता 2015 में भारतीय सेना में शामिल हुए और 2018 में कमीशन प्राप्त किया।